राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच हर हाल में शाम तक शत प्रतिशत प्रथम किस्त की राशि का वितरण सुनिश्चित करें। यह बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने प्रखंड के कृष्ण मेमोरियल सभागर में आवास सहायकों की बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कही। उन्होंने आवास सहायको को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अप्रैल की शाम तक वित्तीय वर्ष 22-23 के 3738 लाभार्थियों के बीच शत प्रतिशत भुगतान कर देना है। कार्य में लापरवाही बरते जाने पर करवाई सुनिश्चित है।आवास सहायकों पर गाज गिरेगी। उन्होंने सभी आवास सहायकों को अपने-अपने अभिलेखों को पूर्ण करने का आदेश दिया है। वहीं बीडीओ ने कई पंचायतों में विसंगतिपूर्ण अभिलेखों को अविलम्ब पूर्ण करते हुए अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करने को कहा है। वहीं बीडीओ ने वार्ता के क्रम में बताया कि सभी लाभुकों को कई जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों के माध्यम से जागरूक कराया जा कि आवास योजना में कहीं किसी बिचौलिए की भूमिका नहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा