राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के गुर्दाहां खुर्द स्थित खेल के मैदान में बीती रात आयोजित गुर्दाहां प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला सम्पन्न हो गया। फाइनल मुकाबले में बलिया यूपी बनाम उत्कर्ष।सिवान बिहार के बीच फाइनल मैच खेला गया। इससे पहले मांझी के बीडीओ नीलकमल तथा मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता कांट कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया। टॉस जीत कर बलिया की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जबाब में खेलने उतरी उत्कर्ष सिवान की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 79 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया कि टीम ने सात ओवर मे तीन विकेट के नुकसान पर निर्धारित 10 ओवर की समाप्ति पर मात्र 66 रन ही बना पाई। बेहद रोमांचक मुकाबले में सिवान टीम ने बलिया की टीम को 12 रनों से हरा दिया। विजेता एवं उप विजेता टीम के कप्तान को क्रमशः मुखिया पति उदय शंकर सिंह तथा मो इरशाद अली खान ने कप एवं अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष मो जकरिया, सुनील कुमार पाण्डेय, बिट्टू यादव, कृष्णा सिंह पहलवान, हसनुद्दीन खान, खुर्शीद आलम उमेश कुमार सिंह तथा तौकीर खान सहित अनेक गणमान्य आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी