मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। बी के ज्ञान स्थली रसूलपुर सुतिहार में एक कार्यक्रम आयोजित कर वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।परीक्षा परिणाम के साथ ही स्कूल टापर भास्कर कुमार, प्रीति कुमारी, दीक्षा कुमारी, सृजन कुमार, अंशु कुमारी, श्रेया कुमारी, जिया रानी, एशिया प्रवीण समेत कई छात्र- छात्राओं को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य राकेश कुमार सिंह, डेरनी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, निदेशक बबन कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। परीक्षा फल का परिणाम,मेडल व प्रशस्ति पत्र को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। आगत अतिथियों का स्वागत सचिव बबन पटेल ने किया। मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज में गुरू का स्थान आज सर्वोपरि है। छात्रों के जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ संस्कारिक शिक्षा भी देने की आवश्यकता है। समारोह को मुख्य रूप से प्राचार्य मुन्ना कुमार सिंह, सुरेन्द्र राम, विजय कुमार गुप्ता, विमल कुमार सिंह, मुल्की राय आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता पत्रकार राजेश उपाध्याय मंच संचालन सुभाष कुमार सिंह ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा