राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर (वैशाली)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ एस सी वर्मा होम्योपैथिक क्लीनिक के सौजन्य से हरिओम ऑप्टिकल के सहयोग से हाजीपुर नगर के सिनेमा रोड क्लीनिक पर किया गया। ज्ञात हो की 29 मार्च को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुरेश चंद्र वर्मा जी के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र डॉ प्रभात किरण वर्मा ने यह चिकित्सा शिविर की घोषणा की थी। जिसको मूर्त रूप देने के क्रम में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें होम्योपैथी चिकित्सक के रूप में डॉ प्रभात किरण वर्मा, डॉ वीणा कुमारी वर्मा, फिजियो थेरेपी चिकित्सक के रूप में डॉक्टर एस के मंडल ने भागीदारी दी। निशुल्क चिकित्सा शिविर निर्धन लोगों को जो पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं, उन्हें निशुल्क सेवा का अवसर प्रदान किया गया। मौके पर मौके पर अनेकों रोगियों का इलाज किया गया। इस अवसर पर राजू कुमार, अजय कुमार वर्मा एवं कमलेश प्रसाद आदि ने सहयोग किया। यह निशुल्क चिकित्सा शिविर निरंतर माह के प्रथम रविवार को किया जाएगा।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं