प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज। निरीक्षण
छपरा (सारण)। जेपीयू के कूलपति प्रो फारूक अली ने मंगलवार को राजेंद्र महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि डॉ राजीव कुमार मिश्रा 10.40 बजे आए। वही प्रोफेसर अशोक कुमार सिन्हा,अजय कुमार, डॉक्टर आलोक वर्मा,डॉक्टर पूनम, कन्हैया, इकबाल इमाम ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था। डॉ नेहा दूबे ने 10.45 मे उपस्थिति बनाया वैसे उन्होने बताया कि 8.00 बजे से वे मनोविज्ञान विभाग मे रिपेयरिंग का कार्य करवा रही थीं। रश्मि जोकि असिस्टेंट के पद हैं, 10.46 में महाविद्यालय मे आयी।ओम प्रकाश शिक्षकेतर कर्मचारी अनुपस्थित थे।राम बाबू और अजीत राय अनुपस्थित थे। डॉक्टर ज्योत्स्ना बनस्पति विभाग सी एल पर थीं। कुलपति ने कहा कि कुल 46 शिक्षक राजेंद्र महाविद्यालय मे स्थाई शिक्षक हैं ,जिसमे से 10.45 तक का अटेंडेंन्स नहीं बनाया था। कुल गेस्ट टीचर की संख्या 26है, जिसमे 21 ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था।कुल शिक्षकेतर कर्मचारियो की संख्या 25 है जिसमे 5 लोगों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था। कुलपति ने कहा कि डॉ रेखा कुमारी निदेशक हायर एजुकेशन राजेंद्र महाविद्यालय मे आने वाली हैं। कुलपति ने कहा कि 10.45 बजे तक प्राचार्य भी अनुपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन