प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आज दिनांक 8 अप्रैल 2022 शुक्रवार को एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सारण प्रमंडल में स्थित एकमात्र विश्वविद्यालय जिसे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है।जो आज खसते हालात में है। जिसका प्रमुख कारण एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से पालन ना होना, नामांकन, परीक्षा फॉर्म, परीक्षा परिणाम घोषित करने आदि कार्यविधि में पूर्व की भांति घोर अनियमितता एवं लापरवाही है। जिसका चलन थमने का नाम नहीं ले रहा। अमित नयन ने भारी मन से दुख के साथ छात्रों की पीड़ा से अवगत कराते हुए कहा कि विवि द्वारा सीबीसीएस के तर्ज पर स्नाकोत्तर के सत्र 2018/20 एवं 2019/ 21 के छात्रों का फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम एक साथ लिया गया।जो अपने सत्र से दो-तीन वर्ष पीछे चल रहा है। स्नातकोत्तर के फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा परिणाम आने के पूर्व हीं जेपी विवि के पीजी डिपार्टमेंट के छात्रों का सेकंड सेमेस्टर का आंतरिक परीक्षा फर्स्ट सेमेस्टर के परिणाम आने के पूर्व ने लिया गया। उस समय छात्रों से कहा गया कि आप सभी छात्र अगले कक्षा में चले गएं। सेकंड सेमेस्टर का इंटरनल एग्जाम देने के बाद फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित होते हीं, छात्र छात्राओं के रोंगटे खड़े हो गए,जब उन्हें पता चला कि सेकंड सेमेस्टर का इंटर्नल एग्जाम देने के बाद उन्हें फर्स्ट सेमेस्टर में किसी को फेल, तो किसी को प्रमोट कर दिया गया है। आखिर छात्रों के साथ ऐसा मजाक क्यों?
एआईएसएफ जिला सचिव ने इसकी भर्त्सना करते हुए कहा कि जेपी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं कुलपति महोदय क्या कुंभकरण की नींद में सो रहे थे जो उनके पीठ पीछे यह सब हो रहा था। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से अपील की है कि छात्रों का परीक्षा परिणाम पारदर्शिता के साथ विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पुण: प्रकाशित किया जाए ताकि विश्वविद्यालय से छात्रों का पलायन रुक सके। जो छात्रों के पलायन को विश्वविद्यालय से रोकेगा। अगर जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति फारूक अली साहब एवं परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह छात्रों के साथ न्याय नहीं करते हैं तो एआईएसएफ छात्र हित में उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा