- सारण जिले के 5 बच्चे-बच्चियों को भेजा गया अहमदाबाद
- फ्लाइट से भेजे गये सभी बच्चें और उनके परिजन
- सभी व्यवस्था मिली नि:शुल्क
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (छपरा)। मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल बाल हृदय योजना से जिले के बच्चों को नया जीवनदान मिल रहा है। दिल में छेद वाले बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के 5 बच्चे-बच्चियों को सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेजा गया। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि दिल में छेद वाले 5 बच्चों को मुफ्त सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेजा गया। विभाग की यह योजना बच्चों को न सिर्फ नया जीवन दे रही है, बल्कि उनके परिवार में एक नई उम्मीद जगा रही है। खासकर गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। भेजने के पूर्व बच्चे और उनके अभिभावक की आरटीपीसीआर जांच करायी जा रही है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही इन लोगों को भेजा जाता है। पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में स्क्रीनिंग में गंभीर रूप से हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की पहचान की गई। जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता है, उन्हें अहमदाबाद के सत्य सांई अस्पताल भेजा गया।
योजना से बच्चों को मिल रहा जीवनदान:
आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए बाल हृदय योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के क्रियान्वायन के लिए आईजीआईएमएस एवं इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना को चिह्नित किया गया है। इसमें सत्य सांई हृदय अस्पताल अहमदाबाद के डॉक्टर सहयोग दे रहे हैं। इस योजना के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों व किशोरों को हृदय रोग से बचाया जा सकता है।
हवाई जहाह का खर्चा भी उठा रही है सरकार:
योजना से बच्चों का मुफ्त इलाज हो रहा है। पीड़ित बच्चों का जीवन सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार स्क्रीनिंग में चयनित बच्चों और उनके अभिभावकों को हवाई जहाज से अहमदाबाद के सत्य साईं हास्पिटल भेजती है। बच्चों और अभिभावकों को ले जाने, ले आने के साथ वहां इनके भोजन और रहने की व्यवस्था भी सरकार के स्तर पर ही की जा रही है।
इन बच्चों को भेजा गया:
- अंकिता कुमारी, रिविलगंज
- अशोक कुमार, दिघवारा
- निधि कुमारी, एकमा
- आकाश कुमार, मांझी
- अर्चना कुमारी, पानापुर


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा