पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के दुरगौली पंचायत के विभिन्न गांवों के सभी परीक्षार्थियों ने जो इंटर और मैट्रिक परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। उनके सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तीर्ण छात्रों को मुखिया निकी देवी ने सम्मानित किया। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह,दुरगौली बीडीसी प्रतिनिधि शशी भूषण सिंह,उप मुखिया पंकज कुमार सिंह,भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने किया। मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि छात्रों को हौसले की उड़ान भरने के लिए सम्मान देना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए बनें हैं इसलिए जनता के हर सुख दुख में साथ रहूंगा।यदि पंचायत में किसी भी जनता को कोई समस्या आती है तो हम जनता के बीच बैठ कर समाधान किया जायेगा। मुखिया निकी देवी ने बताया कि पंचायत के छात्र छात्राओं के उत्साहवर्द्धन के लिए सम्मानित किया गया हैं। कोरोना के कारण लॉक डाउन की वजह से लंबे समय पढ़ाई बाधित रही। बावजूद ढेर सारे छात्र-छात्राओं ने खुद के परिश्रम से मैट्रिक और इंटर में बेहतर अंक प्राप्त किया है। बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित करने की पहल अच्छी सोच हैं। इससे पंचायत में पढ़ रहे और छात्रों में प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी। उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि शिक्षा हमारी आवश्यकताओं में सबसे प्रमुख हैं।शिक्षा से ही समाज व जीवन को निखारा जा सकता है। इसलिए सभी शिक्षा को ही हथियार बना लें और जीवन में आगे बढ़ते रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन