नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के नवयुवक संघ रसुलपुर के तत्वधान में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 131वी पखवारा जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मनाथ राम व मंच संचालन शिक्षक बीरेन्द्र राम ने किया। कार्यक्रम के पूर्व बाबा साहब कि महात्मा बुद्ध के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि कर हृदय से सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस दौरान गांव के छात्र छात्राओं ने बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया, वही ग्रामीणों ने कहा बाबा साहब गरीब असहाय दबे कुचले के देवता थे। जिन्होंने हर कष्ट को सहन कर देश को सामाजिक आर्थिक संबैधानिक रूप से बदल दिया, आज भारत धर्मनिरपेक्षता का पाठ दूसरे देश को बाबा की कृपा से पढ़ता है। पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय दलित नेता अर्जुन राम ने कहा की छह भाषा 26 डिग्रियां के साथ हर काबिलियत थी, चाहते तो दूसरे देश मे जाकर अमन चैन की जिंदगी ब्यतीत करते, पर उन्होंने देश से बड़ा कुछ नही समझा हर अपमान त्रिस्कार पीड़ा को सहन करते हुए देश को स्वतंत्रता, समानता, भाईचारा का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर धर्मनाथ राम, अरविंद राम, जय नारायण राम, श्यामसुंदर दास, राज कुमार राम समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण