पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक स्टेशन रोड सेंट्रल बैंक के निकट मोमेन्टस रिटेल स्टोर का भव्य उद्घाटन रविवार को पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह की मां ध्रुव पातो देवी ने फीता काट किया। इस रिटेल स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक एवम फर्नीचर समेत सभी समान उपलब्ध हैं। मौके पर महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, दुलगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,उप मुखिया पंकज कुमार सिंह, जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, सेमरी मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस रिटेल स्टोर से जीरो प्रतिशत ब्याज पर आसान किस्तों में फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांवों में हर घर बिजली पहुंचाया है वही सड़कें भी सुंदर और सुदृढ़ हो गई है जिससे गांवों में भी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीद बढ़ गई है वही ग्रामीण स्तर पर एक ही छत के नीचे सभी सामान उचित रेट पर मिलें यह अच्छी सोच हैं। वहीं बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर एक छत के नीचे सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर बाजार के मूल्य से उचित मूल्य में उपलब्ध है। जहा तक आम लोगो की सहूलियत के ध्यान रखते हुवे ईएमआई किस्तों पर उपलब्ध है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश