राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जेपी सेनानी व समाजवादी चिंतक पूर्व प्रधानाचार्य चन्देश्वर सिंह प्रथम पुण्यतिथि भरहोपुर गांव में समारोह पूर्वक मनाई गई। इनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि चन्देश्वर बाबू ने सामाजिक, राजनैतिक व शैक्षणिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी आपकी और हमारी है। वहीं पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि चन्देश्वर बाबू अपने जीवन के अंतिम समय तक लोगों को गांव के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहे। उनके बताए मार्ग पर चलने हेतु हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर समाजवादी नेता रामलाल यादव, महेश्वर दूबे, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, कामरेड अरूण कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, राजकुमार सिंह, अरूण सिंह, अरविन्द कुमार, समरेन्द्र बहादुर सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, मनोज सिंह, योगेन्द्र शर्मा, धुव्रदेव सिंह, धीरज सिंह, निशा देवी, गिरजा देवी, मंसूर आलम, वीर बहादुर ततवां, कमल कुमार सिंह, डॉ दिलीप कुमार प्रसाद, कलार्क कुमार, रवि कुमार महतो आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन