राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। भाजपा नगर महामंत्री दीपक गुप्ता के आवास पर भाजपा नगर मंडल की बैठक पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह की मौजूदगी मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में 23 अप्रैल को आरा के जगदीशपुर में होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लेकर चर्चा हुई। बिहार भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी आ रहे हैं, ऐसे में इस कार्यक्रम में सारण से रिकॉर्ड संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जगदीशपुर को जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने आसपास के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रत्येक बूथ अध्यक्षों को यह कार्य सौंपा गया कि वे लोग अपने अपने बूथ के आसपास के लोगों को इस समारोह में भाग लेने चलने के लिए न्योता देंगे। लोगों को जगदीशपुर आने जाने में कोई समस्या ना हो इस पर भी गहन चर्चा की गई। पार्टी के नगर क्षेत्र के पदाधिकारियों को भी अधिक से अधिक संख्या में इस समारोह में लोगों को शामिल होने के लिए न्योता भेजने का जिम्मा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर महामंत्री दीपक गुप्ता ने की, बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश ओझा, जयशंकर बैठा, जिला मंत्री मोहन शंकर प्रसाद रविंद्र सिंह, वकील सिंह, रोशन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, हरिद्वार सिंह, चंद्रकेश मिश्रा, मनोज सिंह, रत्नेश्वर सिन्हा, जय कांत मिश्रा, रत्नेश कुमार उमा देवी, संजय गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी