राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। स्थानीय ओपी थाना क्षेत्र के अफौर में शुकवार को शादी समारोह में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिस पर मौजूद लोगों ने झगड़ा को तत्काल सुलझा दिया। लेकिन बदले की भावना से शनिवार की सुबह एक युवक को गोली मार जख्मी कर दिया गया। जिसे आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी युवक को नगरा पीएचसी पर ले गये, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुरेश तिवारी की बेटी की शादी की रश्म बड़े ही धुम- धाम से चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो युवकों में झगड़ा हुआ और वधु पक्ष के युवक को मार-पीटकर घायल कर दिया। शादी समाप्त होने के बाद शनिवार की सुबह में ग्राम पंचायत राज अफौर के पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार उपाध्याय के चचेरे भाई मुनमुन उपाध्याय के 21 वर्षीय पुत्र आदर्श उपाध्याय ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था, जहां एक अज्ञात युवक के हाथों में पिस्टल लहराते हुए उसके तरफ आ रहा था, जिसे देखकर खेत में जुतायी कर रहा युवक भागने लगा जिस पर अपराधी ने पीछा कर तीन गोली मारा। जिससे बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों को मिलने पर आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों की माने तो अपराधी जख्मी युवक को तीन गोली मारा है, जो पैर एवं कमर में लगा है।
गोली कांड की जांच में जुटी नगरा ओपी पुलिस
अफौर स्थित गांव में गोली चलने की सूचना मिलने पर नगरा थाना ओपी प्रभारी सुनील प्रसाद आनन- फानन में दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबिन शुरू कर दिया है। इस संबंध में नगरा ओपी थानाध्यक्ष ने बताया की गोली लगने से घायल युवक का फर्दब्यान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाऐगी। फर्दब्यान के लिए ओपी थाना से पुलिस की एक टीम को पटना पीएमसीएच रवाना कर दिया गया है। पुलिस हर पहलूओं पर जांच कर रही है, जल्द हीं आरोपी का गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा