राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के डाकबंगला भवन में संचालित आंगनबाड़ी कार्यालय में कार्यरत डाटा आपरेटर से सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार और सेविका पति के द्वारा मारपीट कर मोबाईल फोन, ब्लूटूथ हेडफोन और नगदी छीनने के मामले में दिए आवेदन पर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया। दर्ज प्राथमिकी में दिघवारा थाना क्षेत्र के मिरपुर भुआल गांव निवासी किशोर चन्दन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह मशरक सीडीपीओ कार्यालय में डाटा आपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।वही पर आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 118 के सेविका पति अजय परमार और कुछ अन्य लोगों के द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए दबाव दिया जानें लगा और कार्य बाधित कर दबाब दिया जानें लगा तों मैंने कहा कि उक्त कार्य के लिए मुझे सीडीपीओ के द्वारा रोक लगाया गया है इसी दौरान उन लोगों के द्वारा मारपीट का प्रयास किया गया जिसमें कार्यालय कर्मी के द्वारा बीच बचाव की गई।उसी दौरान सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार कार्यालय परिसर में आकर गाली गलौज और तुम ताम करने लगें जिसका विरोध करने पर गाली गलौज कर जान जान से मारने की धमकी और बाहर आने पर देख लेने की धमकीं दी गई। उक्त मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई।उसी दौरान 11/9/21 को कार्यालय से घर जाने के दौरान रास्ते में घेरकर मारपीट कर मोबाईल, ब्लूटूथ हेडफोन और नगदी छीन लिया गया। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन