पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक और बनियापुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क खैरा- सत्तरघाट राजकीय उच्च पथ 90 मशरक गोपालबाड़ी से बनियापुर भाया सिकटी दानी बाजार, मंगराहाट गोढना होते हुए बनियापुर तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा साढ़े 4 करोड़ की लागत से लगभग 6 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। शीघ्र ही टेंडर निकाला जायेगा। सड़क निर्माण से दो दर्जन से ज्यादा गाँवो में खुशी की लहर दौड़ गयी है। इस सड़क से मशरक, इशुआपुर, एवं बनियापुर तीन प्रखंड की ग्रामीण जनता लाभान्वित होगी।
बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री रमाशंकर मिश्रा शांडिल्य, जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, नागरिक अधिकार मंच के संयोजक महेश्वर सिंह, सेमरी पंचायत के मुखिया बलबीर कुमार, सरपंच हरेश्वर सिंह, उपमुखिया मनोज राय एवं सनौली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विकास चौरसिया, धर्मेंद्र राय, उपमुखिया अनिता देवी ने सड़क निर्माण के लिये बधाई दी है और कहा की श्री यादव के प्रयास से सड़क निर्माण का कार्य संभव हो पाया है। मशरक प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग से एकमात्र यह सड़क स्वीकृत हुई है इसके लिए दोनों प्रखंड की जनता श्री यादव के साथ -साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज जी का हृदय से आभार व्यक्त करती है।
इस सड़क के निर्माण से तीन प्रखंड की जनता को एवं दो दर्जन से अधिक गांवो के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। यह सड़क काफी जर्जर हो गयी थी। जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान विकास में नही है। उपर्युक्त नेताओं ने कहा की गांव के विकास से ही राज्य और देश का विकास संभव है। सड़क प्रगति एवं विकास की पहचान है। भारत की 75% प्रतिशत आबादी गाँवो में बसी हुई है। सड़क निर्माण की चिरप्रतीक्षित मांग सारण जिले में समाज के सभी वर्गों में सर्वाधिक लोकप्रिय अजय यादव ने पूरी की है। यह कार्य इनके अथक प्रयास से संभव हो पाया है। कुछ लोग झूठी बयानबाजी कर अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए है और माल महाराज का और मिर्जा खोले होली कहावत को चरितार्थ कर रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा