- 28 शराब की भट्ठियों ध्वस्त कर लगभग 5300 लीटर पाश, अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
- हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 14 एवं मद्यनिषेध के कांडों में कुल 31 अभियुक्तों को किया गया गिरफतार एवं कुल 565 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 23 अप्रैल को विशेष अभियान चलाकर कुल 55 (पचपन) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 4 कारतूस का खोखा01, तलवार 02, लाठी 04, मोटरसाईकिल 03, एवं 565 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। मांझी थानान्तर्गत हत्या के कांड में संलिप्त अपराधकर्मी अम्बुज कुमार सिंह उर्फ बादल सिंह एवं रानी कुमारी को चेफुल गांव से किया गया गिरफ्तार। पिछले 24 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 28 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 5300 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया।
अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है
- कुल गिरफतारी : 55
- मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 31
- हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों मे गिरफतारी : 14
- जप्त शराब : 565 लीटर
- शराब भट्ठी ध्वस्तः 28
- अवैध आग्नेयास्त्र : देशी कट्टा 01 , जिंदा कारतूस – 02
- अन्य जप्तः कारतूस का खोखा 01, तलवार – 02, लाठी- 04, मोटरसाईकिल 03, बन्दुक का लाईसेंस 01
- वाहन चेकिंग जूर्मानाः 67500 रूपये
23 अप्रैल को रिविलगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम औली एवं मुकरेरा मोड़ से छापामारी कर देशी कट्टा 1, जिंदा कारतूस 04, तलवार 02, लाठी04, कारतूस का खोखा 01, मोटरसाईकिल 01 एवं 130 लीटर देशी शराब जप्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
23 अप्रैल को दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर चक जलाल सरकारी स्कूल एवं बनेया बाजार से छापामारी कर 105 लीटर देशी शराब जप्त कर 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश