संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में मंगलवार को छात्रों ने स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा के अंकपत्र में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुलपति का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी किया। छात्रों का कहना है कि अंकपत्र जारी करने में काफी धांधली की गई है। छात्र रमन कुमार ने बताया कि उनका दो विषय मे पास अंक है। फिर भी रिजल्ट नॉट क्लीयर बता रहा है।वही मनीष कुमार ने बताया कि कुलपति के द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कुलपति के द्वारा तीन परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति किया गया जो बहुत ही निंदनीय पहल है। जिसके कारण यह नतीज़ा हो रहा है।रमन कुमार ने बतया की इन सब के बावजूद भी लोक महाविद्यालय के प्राचार्य एव शाशी निकाय के सदस्य कान मे तेल डालकर सोए है। अमित कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति एक बड़ा और प्रतिष्ठित पद है। जो विश्वविद्यालय ही नहीं अन्य क्षेत्रों के लिए भी बहुत महत्व रखता है। लेकिन जिस प्रकार जयप्रकाश नारायण के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय में इन कुलपति के द्वारा कार्य किया रहा जा रहा है। वह बहुत ही निंदनीय कार्य है। मौके पर अभिमन्यु कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार विशाल कुमार, बिट्टू कुमार, पंकज कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।
फोटो(कुलपति का पुतला दहन करते छात्र)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा