सड़क निर्माण कार्य का भाजपा विधायक ने किया शिलान्यास
अमनौर(सारण)। प्रखंड के ग्यासपुर गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण का भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने मंगलवार को शिलान्यास किया।अकार्य प्रारम्भ के पूर्व विधायक ने वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा-पाठ कर शिलान्यास किया। वहीं ग्रामीणों ने विधायक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने बताया कि भेल्दी रसूलपुर टेहटी से बिगन राय के टोला तक लगभग डेढ़ किलो मीटर की दूरी में 65 लाख 29 हजार की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कहा कि चुनाव जीतने के बाद जनता से वादा किया था कि क्षेत्र में कोई ऐसा गांव नही होगा जहां सड़क निर्माण नहीं कराया जाएगा। अपने वादों को पूरा किया है। मेरे जीवन का उद्देश्य ही रहा है जनता का सेवा करना। एनडीए की सरकार में क्षेत्र ही नही पूरा बिहार में विकाश दिख रहा है। मोदी के नेतृत्व में देश व नीतीश व मोदी के नेतृत्व में बिहार में जो विकास हुआ लोग सपनो में भी नही सोचे थे। आज गांव गांव बिजली स्कूल, सड़क, चबूतरा, नलजल दिख रहा है। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सत्येन्द्र सिंह, बच्चा ठाकुर, भोला राय, जनार्दन सिंह, बच्चू राय, राकेश सिंह, गिरजा सिंह, अनिल राय, राजेन्द्र राय, बिनोद राय, पप्पू सिंह, अनिल राय, चन्दन पाण्डेय, प्रमोद सिंह, राकेश सिह शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा