प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)।: गुरुवार को जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्षों की एक बैठक इस आशय से बुलाई कि पैट के सिलेबस पर बात की जा सके।कुलपति ने कहा कि सभी चारों संकायाध्यक्ष एवं एक सीनियर अध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग, प्रोफेसर रबीन्द्र कुमार सिंह की एक कमेटी बनाई गई है। 11 मई तक पैट के कोर्स वर्क के सिलेबस को कुलपति को सौंप देंगे। सप्ताह में तीन पीरियड पैट के विद्यार्थियों के लिए दिया जायेगा। शुक्रवार एवं शनिवार को ही पैट का वर्ग संचालन होगा। उसी मे सेमिनार भी होगा।पैट का एक वर्ग 60 मिनट का होगा। कुलपति ने कहा कि अन्य विभाग के अध्यक्ष से तालमेल बनाकर सभी विभागाध्यक्ष कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर रबीन्द्र कुमार सिंह अध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग, प्रोफेसर राम नाथ प्रसाद अध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग, प्रोफेसर महेंद्र सिंह अध्यक्ष स्नातकोत्तर भौतिक विभाग, प्रोफेसर कुमार मोती अध्यक्ष स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग, प्रोफेसर नवी अध्यक्ष स्नातकोत्तर उर्दू विभाग, प्रोफेसर अशोक कुमार अध्यक्ष गणित विभाग, प्रोफेसर अनीता अध्यक्ष स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, डॉक्टर धनंजय आजाद कार्य कारी अध्यक्ष स्नातकोत्तर भूगोल विभाग, प्रोफेसर बैद्यनाथ मिश्रा,वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष, डॉक्टर पूनम अध्यक्ष स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षि नियंत्रक, प्रोफेसर अजीत कुमार तिवारी अर्थशास्त्र विभाग माननीय कुलपति महोदय के साथ बैठक में उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा