संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में गुरुवार को शिक्षक महासंघ के सौजन्य से शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधानपार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव थे। जिनका संघ द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बनियापुर के पूर्व प्रमुख वीरेन्द्र सिंह बाबा ने किया।जबकि मंच संचालन परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाधयक्ष अरविंद कुमार यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में एमएलसी कोष से बने नवनिर्मित शौचालय का भी उद्धघाटन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते है।ऐसे में शिक्षित समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश और समाज के विकास के लिये प्रत्येक शिक्षक को ईमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया गया। मंच पर उपस्थित प्रो. डॉ लालबाबु यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को एमएलसी बीरेन्द्र नारायण यादव द्वारा लगातार सदन में उठाया जाता रहा है। वही सारण को बिहार और देश के मानचित्र पर स्थापित करने के लिये लगातर कार्य कर रहे है। जो काफी सराहनीय है। अन्य वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि 36 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है। जो शिक्षको एवं पंचायत के प्रतिनिधियो के साथ-साथ तमाम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर समरस समाज के निर्माण के लिये हमेशा तत्पर रहते है।इस दौरान शिक्षकों को स्नातक निर्वाचन में वोटर बनने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में व्यपार मंडल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह बाबा मुखिया अरुण दास, पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय, सुरेन्द्र प्रसाद ज्ञानेश्वर, रामाधार कुमार, राकेश कुमार द्विवेदी सहित दर्जनों वक्ता शामिल थे। मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष अरबिंद कुमार यादव, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, महासचिव संजय राय, सुमन प्रसाद, विकास कुमार,मीडिया प्रभारी उमेश कुमार राय, रामपूजन यादव, अनुग्रह नारायण, निर्भय कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
फ़ोटो(कार्यक्रम को संबोधित करते एमएलसी)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा