संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के बनियापुर, आनंदपुर, धवरी, सिसई, कामता, धनगड़हा, मोती छपरा,सतुआ, सहाजितपुर आदि गांवों में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। साथ ही बंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे लगाए गए।इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस, शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुकदेव, चंद्रशेखर आजाद, बीर कुंवर सिंह, झांसी कि रानी लक्ष्मीबाई समेत कुछ भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ने कहा कि देश को आजादी तमाम स्वंत्रतासेनानियों एवं महापुरुषो के बदौलत मिली है। हमलोग बहुत खुशनसीब है, की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहे है। ऐसे में हमलोगों को प्रण लेने कि आवश्यकता है कि ” जब तक सूरज चांद रहेगा, तिंरगा (राष्ट्रध्वज) तेरा शान रहेगा”। मौके पर कृष्ण कुमार भारती, पूर्व मुखिया नंदलाल महतो, धर्मेंद्र बैठा, शिक्षक नेता इंद्रजीत महतो, बाला महतो, रूपेश कुमार, बिक्रामा राम, तेरस महतो, बबन पासवान शिव प्रसाद महतो, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा