राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में शराब से लदे ट्रक के माध्यम से शराब की आपूर्ति की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम टुकहारा चंवर में छापामारी कर इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का 1790 ली० अंग्रेजी शराब लदा एक डी० सी० एम० ट्रक , एक पिकअप एवं 02 मोटरसाईकिल तथा 05 मोबाईल जप्त कर 04 शराब कारोबारियों 1. विकास कुमार, पे० सुनिल कुमार राय, सा० साहपुर दियारा नया टोला, थाना पहलेजा ओ० पी० 2. दीपु कुमार, पे० विरेन्द्र राम 3. रंजीत कुमार, पे० स्व० रामनाथ राय 4. रजनीश कुमार, पे० शिवनाथ राम, तीनों सा० पहलेजा पूर्वी टोला सभी थाना सोनपुर को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में दरियापुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता :
- विकास कुमार , पे० – सुनिल कुमार राय , सा० – साहपुर दियारा नया टोला , थाना – पहलेजा ओ० पी०।
- दीपु कुमार, पे० विरेन्द्र राम, सा०- पहलेजा पूर्वी टोला, सभी थाना – सोनपुर।
- रंजीत कुमार, पे०- स्व ० रामनाथ राय, सा० पहलेजा पूर्वी टोला, सभी थाना- सोनपुर।
- रजनीश कुमार, पे- शिवनाथ राम, सा०- पहलेजा पूर्वी टोला, सभी थाना- सोनपुर।
जप्त वस्तुओं की विवरणी :
- अंग्रेजी शराब- 1790 लीटर
- ट्रक 01
- पिकअप भान- 01
- मोटरसाईकिल – 02
- मोबाईल 05



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम