राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता हैं। इसी क्रम में 04 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर कैन्ट के बल सदस्यों ने गोरखपुर कैन्ट स्टेशन से 90 अदद अंग्रेजी शराब से भरा हुआ एक लावारिस बैग बरामद किया। जिसे राजकीय रेलवे पुलिस गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर के बल सदस्यों को गाड़ी सं. 22538 से एक लावारिस बैग बरामद हुआ। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 05 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा एंव सीआईबी छपरा द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारकर जलालपुर बाजार स्थित आन लाईन जोन दुकान के संचालक को 25 अदद अवैध रेलवे ई- टिकटों के साथ गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल एवं सीआईबी गोरखपुर के बल सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारकर नौनहवा, सिद्धार्थनगर स्थित एस एस डिजिटल सेवा केन्द्र के संचालक को 10 अदद अवैध रेलवे ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया। रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज द्वारा गाड़ी सं. 15212 से 70 अदद अंग्रेजी शराब से भरा हुआ एक लावारिस बैग बरामद किया। जिसे अग्रिम कार्रवाइ हेतु सम्बंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि