- माता-पिता हमारे लिए धरती के जीवित देव समान: आचार्य मधुकर जी महाराज
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/एकमा (सारण)। मांझी प्रखंड के बरवां गांव में नवनिर्मित श्री जटहा बाबा मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित महायज्ञ के पांचवे दिन आचार्य अनु मिश्र के निर्देशानुसार विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ दैनिक पूजन, प्रसाद समन्वय प्राण प्रतिष्ठा महा अभिषेक का आयोजन हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा हवन पूजन और यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया गया।इस महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हो रहे हवन पूजन से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण हो गया है। इस क्रम में महाराजगंज सांसद पुत्र प्रमोद सिग्रवाल और पूर्व महाराजगंज विधानसभा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने भी यज्ञ मंडप में पहुंचकर देश और समाज की खुशहाली और अमन-चैन की कामना करते हुए पूजा अर्चना की।
यज्ञ में प्रवचनकर्ता श्री मधुकर जी महाराज ने माता-पिता की सेवा व भक्ति के प्रसंग पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि माता- पिता की सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है। माता- पिता हमारे लिए धरती के जीवित देव हैं। इनका अनादर करने वाले नरकंकाल गामी होते हैं। हमारे माता- पिता ने हमें इस दुनिया में आने का अवसर दिया। केवल उनकी वजह से ही हम इस संसार में आ सके। हमारी मां ने हमें जन्म देने के लिए कितना कुछ कष्ट सहन किया होगा। कितनी तकलीफ से गुजरी होगी। हमारी मां जब रात में बच्चा बिस्तर गिला कर देता है तो खुद को गिली जगह में सोकर अपने बच्चे को सूखे जगह में सुलाती है। हमारा नाम हमारे माता-पिता के नाम से साथ जोड़ा जाता है। हमारे माता- पिता हजारों सपने देखते हैं कि वह उसको ऐसे संस्कार देंगे कि आगे चलकर उनका सहारा बनेंगे। लेकिन दु:ख तब होता है, जब आज वही बच्चे इन सब बातों को भूल रहे हैं। माता-पिता का अपमान कर रहे हैं। ऐसे न करें और माता-पिता का सम्मान करें। क्योंकि माता-पिता की छाया ही स्वर्ग है। प्रवचन सुनने के लिए दूरदराज से काफी संख्या में श्रद्धालु पधार रहे हैं। साथ ही बच्चे मेले का आनंद उठा रहे हैं। तरह-तरह के खिलौने, मिठाइयां और झूले का आनंद लेते हुए बच्चे नजर आ रहे हैं।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी