पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 5 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम द्वितीय और तृतीय किस्त का उठाव कर आवास नही बनाने पर लाभुकों पर विभाग ने नजर टेढ़ी कर दी है। वैसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। मामले में बीडीओ मो आसिफ ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा, कर्ण कुदरिया, अरना, नवादा और बंगरा पंचायत के वैसे 17 लाभुकों ने जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम, द्वितीय या तृतीय किस्त का उठाव कर तय समय में आवास नहीं बनवाया हैं। वैसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए एफआईआर करवाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। लाभुकों में कवलपुरा पंचायत की रामझरी देवी, सुनील सिंह, कर्ण कुदरिया पंचायत की चिन्ता देवी, धर्मदेव महंतों, अरना पंचायत की मीरा देवी, सुरती कुमार, प्रिंस रावत, फुलझड़ी देवी, शारदा देवी, दुलारी देवी, शांति देवी, निर्मला देवी, टीना देवी, कवल देवी, नवादा पंचायत की उर्मिला देवी, जय किशोर राम और बंगरा पंचायत की सोना देवी हैं जिन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा