राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। थाना क्षेत्र के राम चौरा गांव के पास देर रात अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटने के दौरान एक युवक को चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के सुम्भा पूरब टोला गांव के राधा सिंह का पुत्र 35 वर्षीय नवल किशोर सिंह कुशवाहा बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवल किशोर सिंह बीती रात्रि किसी शादी समारोह से घर लौट रहा था। इसी बीच देर रात्रि लगभग 1:30 बजे अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करना शुरू किया। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू मारकर हत्या कर डाला। वही चीखने चिल्लाने पर अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरारा गए। घटना की सूचना मिलते ही इसुआपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटनास्थल पहुंचे और युवक का शव देखते ही सभी का रो रो कर बुरा हाल। मामले में इसुआपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है कि हत्या सिर्फ मोटरसाइकिल लूटने के लिए की गई है या कोई पुरानी दुश्मनी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा