संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दो दिन पूर्व मारपीट में जख्मी बृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी 60 वर्षीय लवटन महतों बताया जाता है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गत रविवार को मामूली विवाद को लेकर गांव के ही लोगों से मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें बृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों द्वारा छपरा रेफर कर दिया गया। छपरा से भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया। जहाँ इलाज के क्रम में बृद्ध की मौत हो गई। बताया जाता है कि बृद्ध के सर में गंभीर चोट लगी थी। जिस वजह से वह बेहोश हो गया था। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।साथ ही संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इस दौरान कुछ एक कि गिरफ्तारी और हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पुछताक्ष करने की भी बात बताई जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा