राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनी कुमार राय के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना में पारदर्शिता एवं सामूहिक रुप से ऋण प्रदान करने के उदेश्य से प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार, पटना के प्राप्त निर्देश के आलोक योजना वर्ष 2019-20 एवं पूर्व के वर्षों के लिए जिला चयन समिति द्वारा चयनित आवेदकों का कागजीकरण/ दस्तावेजीकरण का कार्य 17 से 19 मई के बीच सहायक निदेशक/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिविर लगा कर किया जाएगा। शिविर का आयोजन जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी चयनित आवेदकों को 17 से 19 मई 2022 के बीच आयोजित होने वाले शिविर में आकर अपना कागजीकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि चयनित आवेदकों को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लाभ यथाशीघ्र मिल सके।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प