राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनी कुमार राय के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना में पारदर्शिता एवं सामूहिक रुप से ऋण प्रदान करने के उदेश्य से प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार, पटना के प्राप्त निर्देश के आलोक योजना वर्ष 2019-20 एवं पूर्व के वर्षों के लिए जिला चयन समिति द्वारा चयनित आवेदकों का कागजीकरण/ दस्तावेजीकरण का कार्य 17 से 19 मई के बीच सहायक निदेशक/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिविर लगा कर किया जाएगा। शिविर का आयोजन जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी चयनित आवेदकों को 17 से 19 मई 2022 के बीच आयोजित होने वाले शिविर में आकर अपना कागजीकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि चयनित आवेदकों को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लाभ यथाशीघ्र मिल सके।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी