राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एकमा पुलिस ने हुस्सेपुर गांव में छापेमारी कर 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो महिला समेत पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाजों में जलालपुर के नवादा मठिया गांव के शभ्भु नट, खैरा के नगरा गांव के निजामुद्दीन नट, हुस्सेपुर गांव के पूजा व काजल शामिल है. बताया जाता है कि पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार धंधेबाजों को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि बिहार सरकार के द्वारा राज्य शराब बंदी कानून लागू किये जाने के बाद भी एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के कई गांवों में अवैध शराब का निर्माण व बिक्री का कार्य हो रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा सरकार के शराब बंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा