बनियापुर के पुछरी बाजार पर पुलिस चौकी खोलने की उठी मांग
बनियापुर(सारण)। गत 08 जुलाई को बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार पर किराना व्यवसायी की हत्या के बाद से स्थानीय व्यवसायियो और ग्रामीणों द्वारा उक्त बाजार पर पुलिस चौकी खोले जाने की मांग तेज हो गई है। इस दौरान गुरुवार को भाजपा नेता दीपू चतुर्वेदी के नेतृत्व में 200 सौ ज्यादा लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में मांगपत्र पर हस्ताक्षर किया। जिसमें ज्यादातर व्यवसायी वर्ग के लोग शामिल थे।ग्रामीणों के मांग पत्र को भाजपा नेता द्वारा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को सौंपकर तत्काल पहल करने का अनुरोध किया गया। जिसके बाद सांसद ने उक्त मांग पत्र को अनुशंसित करते हुए सारण डीआईजी को भेज आवश्यक करवाई करने का आग्रह किया है। मालूम हो कि बिगत कुछ महीनों से पुछरी बाजार पर आपराधिक घटनाये बढ़ती जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है। स्थानीय राजेश यादव,असगर अली, राजेश पंडित ,रमेश पंडित,डॉ. शिवकुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया की पुछरी बाजार से बनियापुर थाने की दूरी पांच किलोमीटर से ज्यादा है। जिसका फायदा उठाकर अपराधी लूटपाट,हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। व्यवसायियो ने बताया कि बिगत एक साल में पुछरी बाजार पर हत्या,छिनतई और लूटपाट की आधा दर्जन से ज्यादा घटनाये हो चुकी है। ऐसे में अपराधियों के लिये पुछरी बाजार का इलाका सेफजोन बनता जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा