राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में सोमवार को बेटी की तिलक समारोह की तैयारियों में लगें परिवार पर पड़ोसी द्वारा लाठी डंडे और हथियार से लैश होकर मारपीट करने का मामला सामने आया जिसमें 8 लोग घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायलों की पहचान चैनपुर गांव निवासी पारस साह का 55 वर्षीय पुत्र सवाली साह,सवाली साह के दो पुत्र 28 वर्षीय पुत्र संत कुमार साह,30 वर्षीय पुत्र नंद कुमार साह, नंद कुमार साह की 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी,10 वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी,स्व मदन साह की 50 वर्षीय पत्नी सीता कुंवर,सवलिया साह की 45 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी,पारस साह की 80 वर्षीय पत्नी सवलिया साह,अमर साह की 16 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी के रूप में हुई। मामले में घायलों ने बताया कि पड़ोसी में पहले से जमीनी विवाद चल रहा है जिसमें पहले भी मारपीट की घटना हुई जिसमें थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।वही आज बेटी के तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी कि एकाएक लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर अमरनाथ साह समेत आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट कर सभी को घायल कर दिया।वही पड़ोसी ने बताया कि उनकी जमीन हैं जिस पर दूसरे के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और हम लोगों को यहा से भगाया जा रहा था कि मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा