पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के कर्णकुदरिया पंचायत के वार्ड 5 में हो रहे वार्ड सचिव के चुनाव में मंगलवार को वार्ड सदस्य के समर्थको द्वारा हंगामा कर सभा स्थल पर ईट पत्थर बरसाए जाने से भगदड़ मच गई । दोनो पक्ष में जमकर मारपीट होने लगी। चुनाव कराने पहुंचे प्रखंड कार्यपालक सहायक दीपक कुमार एवम अन्य पंजी लेकर जान बचाकर भाग निकलेे। रोड़ेबाजी एवम मारपीट में कुल 13 लोग जख्मी हो गए किसी का सर फटा तो किसी का पैर कटा। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया है जिसमे कर्णकुदरिया के सुरेन्द्र सिंह, मीरा देवी, योगेंद्र राय, संदेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, पवन कुमार, प्रभुनाथ सिंह, अजय सिंह, लखपति कुंवर, जितेंद्र सिंह,सुमिता देवी, संगीता देवी एवम जगलाल मांझी शामिल है। जख्मी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके घर में कल तिलक समारोह है जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ था। गांव के स्कूल में आयोजित वार्ड सचिव के चुनाव में ग्रामीणों के कहने पर हम सभी वोट देने को शामिल हुए। चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा था। गिनती के दौरान वार्ड सदस्य अमरजीत राम के सहयोगी एवम महिलाओ ने स्कूल के बाहर से अचानक पत्थर बरसाने लगे। जिससे भगदड़ मच गई और पत्थर के चोट से हम सभी घायल हो गए। अस्पताल द्वारा घटना की सूचना मशरक पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है इधर दोनो पक्ष से पहुंचे लोगों के बीच पंचायत प्रतिनिधि बीच बचाव करने में लगे है। वही घायलों ने बताया कि और लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं जिन्हें वही ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि