राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा। हिंदी , भोजपुरी एवं उर्दू के मशहूर ओ मारूफ़ शाइर व कवि डॉ0 ऐनुल बरौलवी को “भारत गौरव” उपाधि से नवाजा गया है। यह उपाधि उनको विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, गाँधीनगर, ईशीपुर, भागलपुर (बिहार) द्वारा प्रदान की गई है। यह उपाधि कुलपति एवं कुलसचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी की गई है। डॉ0 ऐनुल बरौलवी को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा यह उपाधि उनकी सुदीर्घ हिंदी-सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षिक प्रदेयों, म नीम शोध कार्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर दी गई है। डॉ0 ऐनुल बरौलवी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से ट्रेन मैनेजर (मेल/एक्सप्रेस) पद से सेवानिवृत्त हैं और निरंतर साहित्य और समाज-सेवा में लगे हैं। वे गोपालगंज ज़िला के बरौली प्रखंड के कोटवाँ निवासी हैं और फ़िलवक़्त भगवान बाज़ार, छपरा में रह रहे हैं। वे ख़ुद दो साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाएँ “बज़्म-ए-हबीब” और “हबीब भोजपुरी विकास मंच” के संस्थापक-सचिव हैं तथा देश भर की की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी हैं। उनकी हिंदी, भोजपुरी एवं उर्दू भाषा में दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा उनको देश-विदेश से चार दर्जन से अधिक साहित्य सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। डॉ0 ऐनुल बरौलवी को “भारत गौरव”उपाधि से नवाज़े जाने पर साहित्यिक जगत में ख़ुशी है। देश-विदेश से मुबारकबाद देने वालों में डॉ0 जौहर शफियाबादी, गिरीश पंकज, प्रो. (डॉ0) शहनाज़ हसन, शाहिद हसन, ई. रुखसाना हक़, रज़ी अहमद फ़ैज़ी, मोईज़ बहमनबरवी, सिराज ठोंकी, मीना कर्णा, नदीम अख़्तर अंसारी, विश्व मोहन सिंह, पूनम आनंद, चंद्र शेखर साहू , रज़िया ख़ातून ‘रज़िया’ एवं शकील जाफरी आदि मुख्य हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन