- संघर्ष समिति ने पकड़िया तीर घाट पर पुल निर्माण की लगाई थी गुहार
- पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने ग्रामीण कार्य विभाग को पिछले ही वर्ष भेजा था पत्र
एक संवाददाता। राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के पकड़िया तीर घाट पर प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया। इससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हिंदी-भोजपुरी विकास मंच सह पुल-सड़क निर्माण संघर्ष समिति भुईगांव ने काफी पहले मुख्यमंत्री, विधान पार्षद और विधायक को पत्र भेजकर गंडकी नदी के पकड़िया तीर घाट पर पुल निर्माण की मांग की थी। समिति ने स्थानीय आग्रह पत्र देकर कहा था कि जनहित में इस पुल का निर्माण बेहद आवश्यक है। सुरेश प्रसाद सिंह ज्ञानेश्वर, त्रिलोकी नाथ शर्मा, आलोक कुमार, पशुपति प्रसाद यादव व अन्य ग्रामीणों ने कहा था कि क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का सीधा संबंध आवागमन के लिए उक्त वर्णित नदी पुल से है। इस पुल के निर्माण से भुईगांव- मुरौतपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ यहां के कई पंचायतों के लोगों को होगा। पुल निर्माण के लिए सरकारी जमीन भी उपलब्ध है। दोनों तरफ काफी चौड़ी सड़क की सरकारी जमीन है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण भी नहीं करनी पड़ेगी। दोनों तरफ निर्मित सड़क से पुल का सीधा जुड़ाव हो जाएगा। इससे पुल निर्माण में सुविधा होगी और कम खर्च में इसका निर्माण संभव हो सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस पुल के निर्माण की मांग होती रही है, लेकिन अपेक्षित सरकारी सहयोग के अभाव में इसका निर्माण संभव नहीं हो सका। हालांकि पिछले वर्ष बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख को इससे संबंधित पत्र भेजा था। पत्र में कहा गया था कि प्रस्तावित पुल स्थल के दक्षिण तरफ भुईगांव पड़ता है और इस तरफ का पहुंच पथ आरडब्ल्यूडी पथ से संपर्कित होते हुए लगभग डेढ़ किमी दूर पथ निर्माण विभाग के गड़खा-मानपुर में जुड़ जाएगा। प्रस्तावित पुल के उत्तर तरफ का पहुंच पथ आरडब्ल्यूडी पथ से संपर्कित होते हुए करीब पांच किमी बाद पथ निर्माण विभाग के दिघवारा-भेल्दी पथ में जुट जाएगा। साथ ही उक्त स्थल स्थल से डाउन स्ट्रीम में लगभग 500 मीटर के बाद ईंट की नींव के ऊपर आरसीसी स्लैब ब्रिज बना हुआ है और अप स्ट्रीम में लगभग ढाई किमी के बाद आरसीसी ब्रिज बना हुआ। प्रस्तावित स्थल पर लगभग 40 मीटर लंबाई के उच्च स्तरीय आरसीसी ब्रिज और पहुंच पथ के निर्माण पर करीब साढ़े पांच लाख की लागत आयेगी। पुल निर्माण के आलोक में कार्य का संभावना प्रतिवेदन अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया था, लेकिन फिर मामला कहां अटक गया यह किसी को पता नहीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा