राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के खराटी महादलित बस्ती के समीप शनिवार की मध्यरात्रि में एक अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक बिजली के खंभे से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी एक युवक को इलाज के लिए छपरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि एक युवक का पटना में इलाज चल रहा है। मृतक तरैया गांव निवासी सनोज सहनी का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सहनी बताया जाता है। जबकि जख्मी युवक बाबू लाल सहनी का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है। जिसका पटना में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृत युवक के बहन संध्या कुमारी की शादी 30 मई को होने वाली थी। जिसका शनिवार को कथा मटकोर वह हल्दी की रस्म करने के बाद युवक कुछ आवश्यक कार्य से खराटी गांव में गया हुआ था। इसी दौरान लौटने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई और वे लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के इंजन में लगे मेटल के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। वहीं इस घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायल दोनों युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए रेफर अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा ले जाने के क्रम में दीपक की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि जख्मी विशाल को छपरा से उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। शादी विवाद में मंगल गीत के बीच चारों तरफ चितत्कार गूंजने लगी। मृतक की शादी के जोड़े में बैठी बहन संध्या कुमारी, पिता सनोज सहनी, उसकी मां व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था। काफी बेहद गरीब परिवार से आने वाले दीपक की मौत की खबर के बाद मृतक के दरवाजे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शादी के माहौल के बीच दीपक का शव घर पर पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मृत युवक का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं घटना के बाद खुशी का माहौल गम में बदला हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा