राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से जुड़े एक बड़े और अवैध थोक कारोबारी को गिरफ्तार कर शानदार सफलता प्राप्त किया हैं।मामले में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी हेमंत राय पिता स्व पारस राय अवैध शराब के नौ कांडों में संलिप्त हैं वही सारण जिले के सीमावर्ती गोपालगंज, सिवान जिला में भी बड़ा शराब व्यवसाय का अपराधीक इतिहास हैं। सोमवार को सुचना मिली कि वह लखनपुर गोलम्बर के पास नहर के रास्ते पानापुर होते हुए छपरा जा रहा है इस जानकारी के बाद मशरक थाना प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन, पानापुर थानाध्यक्ष, तरैया थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि थोक शराब धंधेबाज अपने सहयोगियों की मदद से दूसरे राज्यों से बिहार के सारण में मशरक, पानापुर, तरैया और सीमावर्ती सीवान, गोपालगंज जिले में शराब भेजने और बेचने का सिंडिकेट चला रहा था। गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरूद्ध शराब माफियाओं के साथ साथ संबंध और बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन व अवैध संपत्ति के भी प्रर्याप्त सबूत भी मिलें हैं।जिनकी जप्ति के लिए सरकार को लिखा गया है।डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि शराब के अवैध थोक कारोबारी पर मशरक थाना में कांड संख्या- 46/11, 131/11, 191/14, 205/15, 166/17, 320/20, 225/21, 425/21, 181/22 का मामला दर्ज हैं। जिसमें कांड संख्या 181/22 में नामजद के आरोप में गिरफ्तारी की गयी हैं । सभी कांडों में बीस हजार लीटर अवैध शराब से ज्यादा की जप्ती की गई है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ में और शराब धंधेबाजों के नाम बताएं हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है वही गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी