राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा सूर्य मंदिर की वर्षगाठ के शुभ अवसर पर 24 घंटे का संगीतमय राम चरित मानस पाठ मंगलवार को शुरू हुआ। इस शुभ अवसर पर ट्रायडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमन त्रिपाठी के विशेष अनुरोध पर काशी से पहुंचे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अविमुक्तानंद गिरी जी महाराज ने ट्रस्ट की ओर से कैलाश आश्रम के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी। इससे पहले पंडित अंकित पांडेय शास्त्री और मंदिर के पुजारी पंडित भूषण पांडे के द्वारा 24 घंटे संगीतमय राम चरित मानस पाठ शुरू कराया।इस दौरान मंदिर परिसर व पूरा इलाका जय सीताराम के जयकारे से भक्तिमय हो गया। रात भर रामायण के पाठ में श्रद्धालु झूमते रहे। इसका समापन बुधवार की शाम को होगा। गंडकी नदी के तट पर स्थित सूर्य मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। दूर दराज से साधू संत़ का जमावड़ा लगा रहा। रामायण मंडली के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया और वे झूमने लगे। इस दौरान स्वामी अविमुक्तानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार के लिए बिहार में अच्छा माहौल है। गड़खा का सूर्य मंदिर बहुत ही ऐतिहासिक है। इसका पौराणिक महत्व है। यहां पर आने के बाद ऐसा लग रहा कि यहां के लोग धर्म व आस्था के प्रति जागरूक हैं।
मंदिर परिसर में ट्रायडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा लगाए गए हाई मास्क लाइट से यहां के लोगों को काफी सहुलियत मिल रही हैं। कभी अंधेरे में रहने वाले परिसर में आज उजाला ही उजाला है। इसके लिए ट्रायडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमन त्रिपाठी धन्यवाद के पात्र हैं। उनके एक लाख मंदिरों के जीर्णोद्धार के संकल्प में हमें पूरा विश्वास है कि यहां के लोग सहयोग करेंगे। मौके पर गणेश दास, प्रकाश दास, नागा बाबा समेत साधू समाज एवं सुनील त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी व गड़खा विकास समिति एवं कैलाश आश्रम एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा