मनिन्द्रनाथ सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा के प्रांगण में प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान रोगी कल्याण समिति के सदस्य मनिंद्र नाथ सिंह, रविंद्र सिंह एवं प्रखंड प्रमुख के द्वारा अस्पताल में रूबी से संबंधित समस्या के साथ कार्यरत कर्मियों की कार्य के दौरान होने वाली असुविधा को भी ध्यान में रखते हुए पुनः एक बैठक सभी अस्पताल कर्मचारियों के साथ रोगी कल्याण समिति के सदस्यों सहित करने की बात की गई एवं उसके बैठक गई तिथि भी निर्धारित की गई। उक्त बैठक में सदस्यों के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए एवं रोगियों को इलाज के दौरान कोई कठिनाई न हो इस पर भी ध्यान देने की बात कही गई है। बैठक में आगामी बैठक किन-किन मुद्दों पर हो इसका एजेंडा पहले से ही निर्धारित करने को कहा गया है। साथ ही यह कहा गया है कि बैठक में पारित प्रस्ताव का त्वरित अनुमोदन हो इसकी व्यवस्था की जाए बैठक में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ रोशन कुमार, सचिव डॉ सुरेश कुमार के द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए एवं बैठक में लिए गए हाउसिंग के फैसले का अनुमोदन हेतु प्रबंधक राजीव रंजन को कहा गया। बैठक में समिति के सदस्य डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, श्रीमती पूनम सिन्हा, कविता कुमारी के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में कार्यरत कर्मचारी गण आदि शामिल थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण