राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दशकों पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने वाले स्व नंदलाल सिंह मांझी की महान विभूति थे। उन्होंने बालिका शिक्षा का अलख जगाकर समाज को बहुत बड़ी उपलब्धि दी है। यह बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दाउदपुर स्थित नंदलाल सिंह कॉलेज के 53 वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने सांसद मद से निर्मित एक कमरे का उद्घाटन किया तथा एक अन्य कमरा का निर्माण कराने की घोषणा की।
वहीं अपने सम्बोधन में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने बालिका शिक्षा की दिशा में महाविद्यालय द्वारा आए दिन नए प्रयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले नेताद्वय ने दीप जलाकर तथा छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। महाविद्यालय के सचिव जितेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया। मंच संचालन शिक्षक शैलेंद्र पाण्डेय ने किया। समारोह में शिक्षाविद डॉ परमेश्वर सिंह, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ आफ़ताब आलम, डॉ जलील अहमद, प्रो ओम प्रकाश सिंह, कामरेड अरुण कुमार, प्रो सुनील सिंह, प्रो. धनञ्जय सिंह, मनीष पाण्डेय मिन्टू, हरिमोहन सिंह गुड्डू, राम प्रसाद सिंह, शारदानंद सिंह, उमा शंकर सिंह, मनोज पाण्डेय तथा घनश्याम सिंह उर्फ पप्पू सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण