पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा ग्रामीणों को आने जाने की दिक्कतों को देखते हुए वर्षों से जर्जर सड़क का मिट्टीकरण और ईट सोलिंग का कार्य का शुभारंभ गुरूवार को शुरू कराया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि गोढना मणी ब्रहम स्थान से लेकर नहर तक 300 मीटर की कच्ची सड़क जो वर्षों से मरम्मत के अभाव में पड़ी थी वही ग्रामीणों ने इसके मरम्मत को लेकर उनसे मिलकर मांग रखी थी जिस पर उन्होंने मनरेगा योजना के तहत पहले मिट्टीकरण और उसके उपर ईट सोलिंग कार्य को शुरू करा दिया जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगी। सड़क के बनने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा