संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के गांव- गांव में विकास की जिम्मेदारी उठाने वाला प्रखंड कार्यालय से अस्पताल परिसर तक का सड़क नगर पंचायत बनने के बाद भी समस्याओं से जूझ रहा है। लोग अपनी समस्याओं के निदान के लिए प्रखंड कार्यालय के रास्ते अस्पताल आते हैं, लेकिन प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचते ही सड़क से लोगों की मुसीबत और बढ़ जाती है। खास तौर से जब हल्की बारिश ही जाये तो उक्त सड़क पर चलना दुश्वार हो जाता है लोग कीचड़ तथा जलजमाव से होकर प्रखंड परिसर होते हुए अस्पताल परिसर तक जाते है। वही परिसर में टूटे सड़क होने से पदाधिकारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लेकिन इसके बाद भी इस समस्या के निदान की दिशा में पहल नहीं की जा रही है। राजद नेता व मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह व समाजसेवी हरिमोहन सिंह गुड्डू ने उक्त सड़क को नव गठित नगर पंचायत के पदाधिकारियों एवं प्रखंड के बीडीओ से जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा