- परिजनों ने हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। गौरा ओपी क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में अबॉर्शन के लिए राजी नहीं होने पर सो रही गर्भवती पत्नी को पति ने चाकू गोद-गोदकर मार डाला। पेट में आठ जगह पर चाकू ताबड़तोड़ गोदा गया है। चेहरे पर भी दो-तीन जगह गोदने के निशान है। घरवालों ने हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना 12 बजे रात्रि की बताई जा रही है। मृत महिला मढ़ाैरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर सदा राय के टोला निवासी मुमताज अंसारी की पत्नी साजिया खातून बताई गई है। साजिया खातून की शादी 4 वर्ष पूर्व मढ़ौरा थाना क्षेत्र निवासी मुमताज अंसारी से हुई थी। दोनों में करीब एक वर्ष से लड़ाई झगड़े शुरू हुए थे। इसी बीच वह एक माह के गर्भवती भी हुई। जिसको लेकर कुछ माह पहले वह आपने मामा मोहम्मद नेहाल अली के साथ गौरा ओपी क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में रहती थी। दाे दिन पूर्व उसका पति उसके मामा के घर पहुंचा और उसे साथ ले जाने की बात कही। जिस पर उसके मामा और परिवार के लोग समझे कि वह सुधर गया है। लेकिन वह अपनी पत्नी को गर्भ गिराने की बात पर अड़ा रहा। रात 12:00 बजे वह चाकू लेकर उनके घर में प्रवेश किया और अकेले सो रही साजिया के ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया।
नाना-नानी के आंखाें के सामने ही घाेंपता रहा चाकू
उसके चिखने-चिल्लाने पर उसके मामा और नाना नानी उस कमरे में पहुंचे तो देखा कि मुमताज अपनी पत्नी को चाकू से गोदे जा रहा है। जिसके बाद उन लोगों ने उसे पकड़ लिया और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद गौरा ओपी अध्यक्ष ने दल बल के साथ पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पंचनामा की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद घर वालों में रोना पीटना लगा हुआ है।
पहले नस काटा फिर घोंप दिया चाकू
युवक ने जिस तरह से अपनी पत्नी की हत्या की उसे देखकर एक बार लोग दंग रह गए। हत्यारे पति ने पहले अपनी पत्नी के नस को दो तीन स्थानों पर काट दी । बाद में चाकू से उसके चेहरे और गाल को कल्ला तक पुरी तरह से काट दिया। इतने से भी उसका मन नही भरा तो पुरी चाकू को महिला के सीने के बीच में घोप दिया। घटना में बुरी तरह से जख्मी महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पति ने कहा- करती थी दूसरे से बात
घटना को लेकर हत्यारे पति ने कहा कि उसकी पत्नी शाहिदा खातून किसी दूसरे के साथ प्राय बात करती रहती थी। इसको लेकर उसने कई बार उसे समझाया था और बातचीत नहीं करने के लिए चेताया था। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी। जिससे उसकी पत्नी अपने मामा के घर गौरा विशुनपुरा आ गई थी । वह भी पत्नी के साथ बिशनपुरा पहुंचा था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा