प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लिया। चयनित प्रतिभागियो ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में जयप्रकाश विश्वविद्यालय का जलवा रहा। चयनित स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा और कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके कारण जयप्रकाश विश्वविद्यालय और बिहार का एक अलग पहचान बना। जिससे उत्साहित होकर माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर डॉ फारूक अली ने विभिन्न राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से आने पर आज शनिवार को सीनेट हॉल में शिविर में गये टीम लीडर और प्रतिभागियो को अंगबस्त्र और उनके प्रमाणपत्र को देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण कुलसचिव प्रोफेसर डॉ आर पी “बबलू” एफ ए ए के पाठक और एनएसएस को ऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ हरिश्चन्द्र मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिश्चन्द्र ने किया।इस अवसर पर टीम लीडर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अवधेश शर्मा-एम एच डी कॉलेज तरवारा, डॉ कुमार पंकज- महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज को अंगबस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार सिंह- रामजयपाल कॉलेज, छपरा,डॉ अनिता कुमारी- पी एन कॉलेज परसा, डॉ पुष्पलता हंसदक- जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा, डॉ प्रभाकर निषाद- डी ए वी पी जी कॉलेज, सिवान, डॉ रमेश कुमार सिंह- राजेन्द्र कॉलेज, छपरा को अंगबस्त्र से सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रतिभागी मेधा कुमार, निकिता कुमारी वर्मा- जगदम कॉलेज छपरा। अर्जुन कुमार,रूपेश कुमार निषाद, महिमा कुमारी, सचिन कुमार चौरसिया- राजेन्द्र कॉलेज, दृष्टि कुमारी-पी एन कॉलेज परसा, संजीवनी कुमारी, अंजलि कुमारी भगत, कुदरत अली,मनोनिता
कुमारी-डी ए वी पी जी कॉलेज, सिवान, शिल्पी कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी- महेंद्र महिला कॉलेज- गोपालगंज, आयुष कुमार पाठक- रामजयपाल कॉलेज, छपरा। सनी कुमारी-जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा। विकेश कुशवाहा और अनूप कुमार दुबे- कमला राय कॉलेज, गोपालगंज। नीतीश कुमार माझी- गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ। सुमित कुमार -पी जी डिपार्टमेंट जे पी यू, छपरा सकील कुमार, और प्री आर डी के प्रतिभागी मिरांन बंधु मिश्रा को अंगबस्त्र से सम्मानित किया गया। विदित हो कि एन आई रायपुर मे जयप्रकाश विश्विद्यालय की निकिता वर्मा, जो कि जगदम महाविद्यालय की स्वयंसेविका हैं को बेस्ट वालंटियर का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। राजेंद्र महाविद्यालय के अर्जुन कुमार को भाषण मे बेस्ट मिला था। अनूप कुमार जो कि कमला रा कॉलेज के वालंटियर हैं, को 10000 नगद पुरस्कार मेवाङ विश्वविद्यालय मे कुलपति महोदय के हाथों प्राप्त हुआ था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा