राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों के रेक संरचना में अतिक्ति कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
- छपरा से 10 जून, 2022 से चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
- मथुरा से 10 जून, 2022 से चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
- छपरा से 11 जून, 2022 से चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
- दिल्ली से 12 जून, 2022 से चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
- लखनऊ जं. से 15 जून, 2022 सेे चलने वाली 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
- चंडीगढ़ से 16 जून, 2022 से चलने वाली 15012 चंडीगढ़- लखनऊ जं. एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी