राष्ट्रनायक न्यूज।
र्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। वाराणसी मंडल कार्यालय समेत मंडल के विभिन्न यूनिटों एवं स्टेशनों पर आज 05 जून 2022 (रविवार) को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष के विषय ‘केवल एक पृथ्वी‘ (Only One Earth) तथा ‘प्रकृति के साथ सद्भाव में स्थायी रूप से रहना’ (Living Sustainably in Harmony With Nature) पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय द्वारा बनारस स्टेशन के परिसर में स्थित नन्दी उद्यान में अधिकारीयों के साथ वृहद् वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुजाता पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर. आर. सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) विनीत कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) दुष्यंत सिंह, सहायक परिचालन प्रबंधक एस के राय,सहायक नगर इंजीनियर वी.पी.सिंह एवं मंडल महिला कल्याण संगठन कार्यकारिणी की सदस्याओं द्वारा बनारस स्टेशन के नन्दी उद्यान में नीम, अमलताश, अशोक, पाम, सीता अशोक, कैलेंड्रा एवं गुलमोहर के पौधे रोपित किए।
वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों यथा बनारस, आजमगढ़, बलिया, छपरा, देवरिया, गाजीपुर, मऊ, सिवान के स्टेशन अधीक्षकों, स्टेशन प्रबंधकों, स्टेशन मास्टरों ने भी अपने स्टेशन परिसरों एवं उद्यानों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस अवसर पर 500 पौधों का रोपण किया गया तथा इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। वाराणसी मंडल के विभिन्न यूनिटों में भी विभागाध्यक्षों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा वाराणसी मंडल के सभी विभागों में पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनने और सहयोग करने हेतु एस.एम.एस. भेजे गये। इसके साथ ही वाराणसी मंडल की रेलवे आवासीय कालोनीवासियों को अपने परिसर में लगाने हेतु पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ तुलसी,शमी,अपराजिता,हरसिंगार,दौना एवं मनोकामिनी के पौधों का वितरण किया गया । इसमें यह अपेक्षा जुड़ीं है की पौधे पाने वाले कालोनीवासी अपने घरों में इन पौधों को लगाकर पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट गाइड द्वारा बच्चों द्वारा बनारस स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लेन के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । साथ ही रेलवे स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षा का संकल्प दिलाकर उपस्थित कर्मचारियों एवं प्रतीक्षारत यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) दुष्यंत सिंह द्वारा मंडल के स्टेशन पर्यवेक्षकों के लाभार्थ प्रेजेंटेशन आयोजित किया गया जिसमे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के दिशानिर्देशों तथा वाराणसी मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर जानकारी दी गई।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी