राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

बनारस स्टेशन पर भारतीय दलित चैम्बर ऑफ़ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री के सौजन्य से प्राप्त प्लास्टिक वेस्ट के पुनचक्रंण का उदघाटन फीता काटकर एवं बोतल क्रश कर किया गया

राष्ट्रनायक न्यूज।

र्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। वाराणसी मंडल कार्यालय समेत मंडल के विभिन्न यूनिटों एवं स्टेशनों पर ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष के विषय ‘केवल एक पृथ्वी‘ (Only One Earth) तथा ‘प्रकृति के साथ सद्भाव में स्थायी रूप से रहना’ (Living Sustainably in Harmony With Nature) पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुजाता पाण्डेय द्वारा बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 08 पर कार्पोरेट सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी मुहिम के तहत भारतीय दलित चैम्बर ऑफ़ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री के सौजन्य से प्राप्त प्लास्टिक वेस्ट के पुनचक्रंण (Reverse Vending Bottle Crusher Machine) का उदघाटन फीता काटकर एवं बोतल क्रश कर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने बाटल क्रशर मशीन की पूरी कार्य प्रणाली समझी और क्रमशः उसका अनुपालन करते हुए तीन खाली बोतलें मशीन में क्रश कीं । इस मशीन में सबसे पहले खाली बाटल लेकर पहुंचने पर मशीन के कियास्क पर स्टार्ट बटन को दबाना है तदुपरांत अपना मोबाइल नम्बर डालना है फिर खाली बोतल डालने के लिए मशीन के इनलेट का ढक्कन खुल जायेगा और उसमें यात्री अपनी खाली बोतल डालकर क्रश करेगा जिसके उपरांत तीन विकल्प दिखाई पड़ेंगे 1. कैश बैक पे टीएम, 2. फ्री वाई- फाई एवं 3. डोनेट इन विकल्पों के चयन के बाद मोबाईल पर मैसेज आयेगा जिसमें रिवार्ड पॉइंट को यात्री अपने पे- टीएम के माध्यम से उपयोग कर सकेंगे। इस प्रकिया से यात्रियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुजाता पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)  ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर. आर. सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम)  ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय)  अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) विनीत कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) दुष्यंत सिंह, सहायक परिचालन प्रबंधक एस के राय, सहायक नगर इंजीनियर  वी. पी. सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं समेत स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।