तरैंयाँ व पानापुर के बाढ प्रभावित गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी
- बाढ़ पिङितों के बीच समुचित सुविधायें उपलब्ध कराये प्रशासन- संगम बाबा
पानापुर/तरैंयाँ (सारण) :- पानापुर प्रखंड के सगुनी नोनीया टोला और तरैंयाँ प्रखंड के पचरौर पंचायत के टिकमपुर में बाढ प्रभावित लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के सैकड़ों पैकट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बाढ प्रभावित दर्जेनों गाँवों में जाकर बाढ का जायजा लिया । मुखिया संगम बाबा नाव पर सवार होकर दर्जेनों गाँवों में दौरा कर लोगों से मुलाकात कर लोगों का हाल भी जाना । संगम बाबा ने कहा की बाढ के कहर से आमजन का बहूत बुरा हाल है और बाढ़ प्रभावित गाँवों का मुख्य सङक व मुख्य बाजार से सम्पर्क टुट जाने के कारण कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है बहूतों लोग बाढ से बचने के लिये ऊँचे स्थानों और बाँधों पर शरण लिये हुये हैं । वहीं प्रशासन को जल्द हीं बाढ़ पिङितों के बीच मुलभुत सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये । संगम बाबा ने बताया की कई गाँवों में आवागमन के लिये नाव की भी व्यवस्था कम है जिसे प्रशासन को जल्द मुहैया करा देनी चाहिये । मौके पर टुटु सिंह, छोटु सिंह, शहबाज आलम, तुफानी यादव, निलेश सिंह, सत्येंद्र राम, टुटु सिंह भगवानपुर, राजू पटेल, विक्की सिंह, प्रमोद बाबा, रमेश सिंह, अमन सहनी, बिट्टू सिंह मौजूद थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा