- पंचवटी हनुमान मंदिर के स्थान परिवर्तन हेतु सदर एसडीओ व डीएसपी ने मोहल्ले वासियों के साथ की बैठक
मनोरंजन पाठक। राष्ट्रनायक न्यूज।
छ्परा (सारण)। वर्षों पुराना बिचला तेलपा स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर को स्थानांतरित करके भव्य मंदिर बनेगा। सर्वसम्मति से मंदिर को पुराने जगह से हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात को लेकर बनी सभी की सहमति से बहुत जल्द मंदिर नव निर्माण का कार्य शुरू होगा। इस बात का निर्णय मोहल्ले वासियों की बैठक के बाद सदर एसडीएम व डीएसपी ने कही। बता दें कि करोड़ों की लागत से बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य में मंदिर के चलते हो रही कठिनाई के चलते उक्त मंदिर को हटाकर बगल में ही शिफ्ट करने की बात तय की गई है। सारण जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पंचवटी हनुमान मंदिर पुलिस लाइन के नजदीक ही स्थानांतरित किया जाएगा। जिसको लेकर डबल डेकर पुल निर्माण के इंजीनियरों के द्वारा जमीन भी अधिग्रहण किया जा चुका है। जिसको लेकर सारी प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है। जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह और सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पंचवटी हनुमान मंदिर पुलिस लाइन के निकट एक बैठक की गई। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। सर्वसम्मत्ति से यह निर्णय लिया गया कि करोड़ों की लागत से बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य में मंदिर की वजह से कार्य मे काफी बाधा पहुंच रही थी। जिसको लेकर लगभग दो सालों से मंदिर शिफ्टिंग की बातें चल रही थी। जो अब जाकर पूरा हुआ है। अब जल्द ही मंदिर का नव निर्माण कार्य शुरू होगी। वहीं बैठक में सदर एसडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर लोगो की आस्था को देखते हुए मंदिर को बगल में ही शिफ्ट किया जाएगा। जिससे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य मे बाधा भी नहीं होगी और कार्य में तेजी भी आएगा। इस बैठक में पुल निर्माण के एसडीओ जीत नारायण राय, केशव चन्द्र दास, मुनिलाल और सर्वेयर दिनेश कुमार यादव, सदर अंचलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार झा सहित ग्रामीणों में डॉ उदय कुमार पाठक, संजय पाठक, सुभाष सिंह, कृष्णा राय, मनोज पाठक, विजय पाठक, संजय सिंह, सुरेंद्र राय, गौरी राय, हर्षवर्धन पाठक, बजेंद्र पाठक, धर्मेंद्र पाठक, लालू राय, राजकिशोर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा