राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। थाना क्षेत्र के कोपा, बसडीला, जलालपुर, देवरिया आदि गांवों के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान छपरा-सिवान नेशनल हाइवे 531 को घंटों जाम किया गया। उपभोक्ताओं के अनुसार देवरिया गांव के समीप रोड पर एक माह से बिजली का केबल लटका पड़ा हुआ है। बिजली विभाग के पदाधिकारीयों के पास दर्जनों बार ग्रामीणों ने आवेदन दिया। लेकिन कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिए। तब जाकर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया। इस मौके पर कोपा थाना के एएसआई अरविंद कुमार सिंह ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। साथ ही समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम की स्थिति से निजात मिल सकी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी