राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। थाना क्षेत्र के कोपा, बसडीला, जलालपुर, देवरिया आदि गांवों के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान छपरा-सिवान नेशनल हाइवे 531 को घंटों जाम किया गया। उपभोक्ताओं के अनुसार देवरिया गांव के समीप रोड पर एक माह से बिजली का केबल लटका पड़ा हुआ है। बिजली विभाग के पदाधिकारीयों के पास दर्जनों बार ग्रामीणों ने आवेदन दिया। लेकिन कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिए। तब जाकर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया। इस मौके पर कोपा थाना के एएसआई अरविंद कुमार सिंह ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। साथ ही समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम की स्थिति से निजात मिल सकी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा