राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। मुख्यालय गोरखपुर में आयोजित 65 वें आल इण्डिया रेलवे पुरुष का क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूर्वोतर रेलवे एवं मेट्रो रेलवे कोलकाता के बीच 21 मई, 2022 को खेला गया जिसे पूर्वोतर रेलवे की टीम ने मेट्रो रेलवे कोलकाता को हराकर चैम्पियन का ख़िताब अपने नाम किया। पूर्वोत्तर रेलवे की टीम में वाराणसी मंडल की ओर से निशांत राय, अंकित यादव,शुभम चौबे तथा रामप्रवेश यादव ने हिस्सा लिया। वाराणसी मंडल के निशांत राय, अंकित यादव, शुभम चौबे वाणिज्य विभाग में तथा राम प्रवेश यादव परिचालन विभाग में कार्यरत है। इन खिलाडियों उक्त प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड मैडल जीतकर वाराणसी मंडल का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने निशांत राय, अंकित यादव, शुभम चौबे तथा राम प्रवेश यादव को बधाई दी और उन्हें आईपीएल, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर वाराणसी मंडल का और मान बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी समीर पॉल एवं मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।
More Stories
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन